Surprise Me!

Black Line On Nail: नाखून पर काली लाइन क्यों बनती है,Causes & Treatment |Boldsky

2025-04-16 125 Dailymotion

Black Line On Nail: कई लोगों को अपने नाखून पर काले रंग की लाइन नजर आ सकती है। आमतौर पर, लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि नाखूनों पर यह काली लाइन क्यों नजर आती है? अगर नहीं, डॉक्टर्स के मुताबिक, आपके नाखून पर एक लंबी काली रेखा का दिखना चिंताजनक हो सकता है। मेडिकल की भाषा में इस स्थिति को अनुदैर्ध्य मेलेनोनीचिया (Longitudinal Melanonychia) के रूप में जाना जाता है। यह गहरी लकीर भूरी, काली या गहरे बैंगनी रंग की हो सकती है। वहीं, चौड़ाई में भिन्न हो सकती है। बता दें कि यह लाइन कई मामलों में हानिरहित हो सकती है। हालांकि, कभी-कभी यह अंदरूनी समस्याओं का कारण बन सकती है। आपको इस समस्या को नजरअंदाज करने की भूल नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं कि नाखूनों पर काली लाइन किन कारणों से नजर आ सकती है? <br /> <br />#nailscare #nailsgrowth #health #healthlifestyle #healthtips #healthy #healthyfood #healthyrecipes #healthyliving #healthandnutrition #healthyeating #healthmantra #healthcare<br /><br />~HT.318~PR.111~ED.118~

Buy Now on CodeCanyon